भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य एवं पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक राहुल जोगी ने नेपाल से आय प्रतिनिधि मंडल से व्यक्तिगत मुलाकात की जिसमे प्रमुख रूप से नेपाल के सीपीएन-माओवादी सेंटर पार्टी के उपाध्यक्ष तथा ऊर्जा मंत्री पम्फा भुषाल,
पार्टी सचिव एवं पूर्व कृषि मंत्री नेपाल चक्रपाणि खनाल जी , स्थायी समिति के सदस्य एवं पूर्व सांसद सत्या पहाड़ी,
तथा केंद्रीय समिति के सदस्य एवं पूर्व मंत्री नेपाल श्री रमेश्वर यादव जी और सुरेश कुमार राय पूर्व मंत्री नेपाल शामिल रहे नेपाल और भारत के सदियों से मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हम विश्वास और पूर्ण भाव के साथ इन्ही संबंधों को लेकर आगे बड़ने के कामना रखते है